शिमला, 04 जुलाई : मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे रहेंगे। इस दौरान वह उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने रविवार को बताया कि राजीव शुक्ला छह जुलाई को धर्मशाला में राजनैतिक मामलों व रणनीति और समन्वय समिति की बैठकों के बाद चुनाव प्रबधन की बैठक करेंगे। इसके बाद जिला कांगड़ा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से भेंट करेंगे। इस दिन इनका रात्रि विश्राम धर्मशाला में ही रहेगा।
उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को राजीव शुक्ला सुबह धर्मशाला में मंडी संसदीय क्षेत्र, सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उप चुनाव के बारे में पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे। इसके बाद धर्मशाला नगर निगम के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से भी भेंट करेंगे। राजीव शुक्ला दोपहर ऊना को रवाना होंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से बैठक करने के बाद जिला ऊना के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। बाद में वह चंडीगढ़ को रवाना हो जाएंगे।