शिमला,4 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के दौरान मास्टरों ने खूब मजे किए। यह बात हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कुल्लू में चल रहे कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर कही।

मंत्री ने कहा फिर भी न जाने कैसे ये फ्रंटलाइन वर्कर्स बन गए। इन्हे ही सबसे पहले वैक्सीन लगाई जा रही है।उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में कुछ पीडब्ल्यूडी कर्मियों व आईपीएच कर्मियों ने काम किया है। डॉक्टर्स पुलिस व अन्य हेल्थ वर्कर्स ने इस दौरान खूब काम किया है, लेकिन अधिकतर विभाग के कर्मचारियों ने केवल मजे किए हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में स्कूल पिछले 2 सालों से लगभग बंद ही रहे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। कोरोना काल के दौरान केवल 2 से 3 महीने तक ही स्कूल लगे, उसमें भी नियमित कक्षाएं नहीं हुई।