पांवटा साहिब, 3 जुलाई : उपमंडल के शिवपुर इलाके के बरोटीवाला गांव में एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। घर के बाथरूम में पानी के टब में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक वो अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। मृतक बच्चे की पहचान दानिश पुत्र सुलेमान निवासी बरोटीवाला के तौर पर की गई है।

जानकारी ये भी है कि पानी के टब में गिरने के बाद मासूम ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इसी बीच पुरूवाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये भी पता चला है कि हादसा सुबह 9 बजे के आसपास हुआ।
डीएसपी वीर बहादुर ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि माता-पिता द्वारा बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। मगर उसे ब्राॅट डैड घोषित कर दिया गया।