हमीरपुर, 3 जुलाई : बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को परेशानी हो तो स्थानीय विधायक भी चैन की नींद नहीं सो पाते हैं। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को जैसे ही लोगों की समस्याओं की जानकारी मिलती है, वे उसी समय समाधान के लिए निकल पड़ते हैं। फिर चाहे दिन का समय हो या फिर आधी रात ही क्यों न हो। ऐसा ही कुछ बीती रात को हुआ, ज़ब विधायक साहब आधी रात को लोगों की समस्या का हल करवाने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय मे पंहुच गए। हुआ यूँ कि शाम 6 बजे चकमोह क्षेत्र मे बत्ती गुल हो गई।

गर्मी का कहर होने के चलते लोगों को अंधेरे व गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था। लोग बिजली न होने की समस्या को हल करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन विद्युत् कर्मचारियों ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि 5 बजे के बाद वे किसी भी स्पॉट पर नहीं जाते हैं। लोग इतनी गर्मी मे 5-6 घंटे से बिजली न होने के चलते परेशान होते रहे। तब किसी ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को इसकी सूचना दी।
विधायक रात 11:30 बजे ही लोगों की समस्या के समाधान के लिए निकल पड़े और विद्युत् कार्यालय मे पहुंच गए। विद्युत् कार्यालय से लाइन मैन को अपने साथ ले जाकर खुद साथ खडे होकर तकरीबन 2 घंटे तक फाल्ट ढूंढा। इतनी मशक्कत के बावजूद भी फाल्ट नहीं मिल पाया, लेकिन सुबह सवेरे ही क्षेत्र में बिजली पहुंच गई।
उल्लेखनीय है कि इंद्रदत्त लखनपाल बड़सर के विधायक ही नहीं, बल्कि एक जनसेवक है जो लोगों की तकलीफो को समझते हैं और उन्हें हल करने की कोशिश करते हैं। वे बड़सर के पहले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने जनता के दुख दर्द को अपना दुःख दर्द समझा और हर कठिन परिस्तिथि मे जनता के साथ खडे रहे हैं। उन्होंने कभी भी न तो सरकारी कर्मचारियों व अधिकारीयों से ऊंची आवाज में बात की और न ही ये दर्शाया कि वे बड़सर के विधायक हैं। वे हमेशा लोगों के बींच रहकर उनके अच्छे बुरे समय मे भागीदार रहे हैं, जो एक समाजसेवी और कुशल राजनेता की पहचान है। यही कारण है आज बड़सर के विधायक जनता के लिए मसीहा बन गए है और प्रदेश के अन्य विधायकों के लिए मिसाल।
“चकमोह मे शाम से ही बिजली नहीं थी, लोग अंधेरे मे परेशान हो रहे थे, मुझे जैसे ही लोगों की परेशानी की जानकारी मिली मैं उसका हल निकालने निकल पड़ा। लोगों की सेवा ही मेरा कर्म और धर्म है यदि क्षेत्र की जनता परेशान है तो मुझे नींद कहां से आएगी। मै पहले जनसेवक हुँ और बाद मे बड़सर का विधायक।” – इंद्रदत्त लखनपाल, विधायक बड़सर क्षेत्र