मंडी, 3 जुलाई : शहर में बीती रात एक बार फिर हुड़दंगियों का कहर देखने को मिला। इस बार हुड़दंगियों ने न सिर्फ लोगों को परेशान किया बल्कि तलवार से जानलेवा हमला करके एक युवक की उंगली को ही काट दिया है। वारदात बीती रात करीब साढ़े 12 बजे शहर के रोटरी चौक की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां पर शहर के भगवाहन मोहल्ला निवासी अनिल शर्मा और हितेश वैद्य खड़े हुए थे। इतने में पंजाब नंबर की एक फॉर्च्यूनर कार आई और उसमें से कुछ लोग हाथों में डंडे और तलवार लेकर सड़क पर उतरे और हुड़दंग मचाने लग गए। इन दोनों युवाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने इन पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार के हमले से अपना बचाव करने के लिए हाथ आगे किया तो तलवार से उसकी उंगली कट गई। वहीं दूसरा युवक इस हमले में घायल हो गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद फॉर्च्यूनर कार पर आए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जोनल हॉस्पिटल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनिल शर्मा को चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सीटी चौकी मंडी की टीम ने रात को मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।