सोलन, 3 जुलाई : जिला कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस से शुरू होकर पुराने उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई।

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को जिला में केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में जबरदस्त जन आक्रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा की सरकार को जमकर घेरा और नारेबाजी की।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे व बढते पेट्रोल डीजल सहित तेल, सिलेंडर व दालों के दाम पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा व कहा कि भाजपा आम जनता का खून चूस रही है। बात करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा ने महंगाई बढ़ाकर आम जनता को त्रस्त कर रखा है।
पेट्रोल डीजल सहित खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में इसका नतीजा भाजपा सत्ता से बाहर होकर भुगतना पड़ेगा। उन्होंने नगर निगम चुनाव से पहले जारी किए घोषणा पत्र के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने इतने वर्षों तक अपने वादे पूरे नहीं किए और कहा कि उन्हे कुछ समय दें नगर निगम का घोषणा पत्र जल्द ही पूरा किया जाएगा।
कुलदीप राठौर ने कहा कि कृषि कानून काले है लेकिन सरकार सुनती नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता का नशा है उन्हें महंगाई बेरोजगारी दिखाई नहीं दे रही है। अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू है।