कुल्लू, 02 जुलाई : जिला में बिजली महादेव जाना मार्ग में एक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें एक मुंबई के पर्यटक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त पर्यटक थार वाहन में जाना मार्ग होते हुए बिजली महादेव गया हुआ था। इस दौरान उसका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसके चलते पर्यटक की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि मृत पर्यटक की पहचान (34) अजय सिंघवी पुत्र पदम सिंघवी निवासी सी-801, रहेजा अटलांटिस, जीके मार्ग, लोअर परेल, मुंबई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पर्यटक ने 1 जुलाई को मनु आलय स्पा रिसॉर्ट्स में चेक इन किया था और चेक आउट की तारीख 3 जुलाई थी। आज सुबह वह अपने वाहन में जाणा वाटर फॉल होते हुए बिजली महादेव के रास्ते जा रहा था।