सुंदरनगर, 02 जुलाई : मंडी जिला के सुंदरनगर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में शुक्रवार शाम नगर परिषद कांप्लेक्स के समीप एक निजी होटल में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने युवक को 30. 78 ग्राम (चिट्टा) हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद के कांप्लेक्स के समीप एक निजी होटल में जब छापा मारा तो वहां पर किराए के कमरे में सराज क्षेत्र की मुहराह पंचायत के एक 35 वर्षीय युवक को पुलिस ने 30. 78 ग्राम (चिट्टा) हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक की पहचान कुंदनलाल मुहराग निवासी के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक युवक को 30.78 ग्राम (चिट्टा) हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच जारी है।