बिलासपुर, 2 जुलाई : भाखड़ा डैम पर बनी प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविन्द सागर में एक बोट चालक समेत डूब गई है। शुक्रवार शाम को आए तूफान के चलते ये हादसा सामने आया। तेज तूफान में बोट अनियंत्रित होकर पानी में डूब गया। हादसे में न तो बोट का पता चला न ही नाविक का। सर्च ऑपरेशन जोर शोर से जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह बोट बोटिंग कराने के लिए प्रयोग में लाया जाता है, लेकिन हादसे के समय नाव में अकेला चालक ही मौजूद था। तेज तूफान में बोट पलट गई और पानी में डूब गई। हालांकि चालक व बोट को खोजने के लिए लोग वहां पर जुटे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई उसका पता नहीं चल पाया था।