मंडी, 03 जुलाई : शहर के बीचों-बीच स्थित इंदिरा मार्किट परिसर में बनाए गए शहीद स्मारक की हालत अब खस्ता होने लग गई है। अभी कुछ ही समय पहले बने इस स्मारक की उचित देखरेख न होने के कारण यह अपनी बदहाली पर आंसू बहाने लग गया है। शहीद स्मारक के चारों तरफ लगी रेलिंग को शरारती तत्वों ने तोड़ना शुरू कर दिया है। वहीं स्मारक के पास साफ सफाई का भी उचित बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि इस स्मारक पर मंडी जिला के उन रणबांकुरों के नाम लिखे गए हैं जिन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं। केंद्रीय मंत्री रहते जगत प्रकाश नड्डा ने इस स्मारक के निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवाई थी और राज्य सरकार ने इसका निर्माण करवाया था। अब यह स्मारक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने की तरफ आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं पूर्व सैनिक लीग जिला मंडी ने शहीद स्मारक की खस्ता हालत को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
लीग के जिलाध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ने बताया कि स्मारक की बदहाली का मामला उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष भी उठाया था लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। वहीं अब इन्होंने एडीसी मंडी से मिलकर उन्हें फिर से स्मारक की बदहाली से अवगत करवाया है। पूर्व सैनिक लीग का कहना है कि स्मारक की बदहाली से पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों, शहीदों की विधवाओं और उनके आश्रितों का मन आहत हो रहा है। इसकी जल्द से जल्द मरम्मत करवाकर उचित रखरखाव की व्यवस्था की जाए।