मंडी, 2 जुलाई : शहर के महामृत्युंजय चौक पर बीती रात कुछ हुड़दंगियों ने शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया। इस हुड़दंग के कारण जो लोग परेशान हुए उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में 4 युवा आधी रात को चौक पर शराब के नशे में चूर होकर, गाड़ी में जोर-जोर से गाने बजाकर जमकर हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं।

शहर के बीचोंबीच हुई इस घटना पर रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठने लगे हैं, जिसको लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी और हुड़दंग मचाने वाले युवाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रात्रि गश्त में उस दौरान कौन जवान वहां तैनात थे इसकी जांच भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि गश्त पर तैनात जवानों द्वारा ड्यूटी में कोई कोताई बरती गई होगी तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कहीं इस प्रकार की घटना होती हैं तो लोग सीधे 112 नंबर पर फोन कर सकते हैं ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नाईट कर्फ्यू जारी है। रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नाईट कर्फ्यू लगा रखा है। लेकिन कुछ लोग सरकार की तरफ से दी गई ढील का नाजायज फायदा उठाने में लगे हुए हैं।