सुंदरनगर, 2 जुलाई : हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर अस्पताल में महिला का सफल ऑपरेशन (Operation) कर डॉक्टरों की टीम ने पेट से 5 किलो की रसौली (tumor) निकालने में कामयाबी हासिल की है।

सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecologist) डॉ अंकिता जम्वाल ने बताया कि सुंदरनगर के जड़ोल निवासी गंभरी देवी पिछले 2 वर्ष से पेट दर्द (stomach pain) से परेशान थी। जांच करने पर पाया गया कि गंभरी देवी के पेट में रसौली है। लेकिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण महिला का ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं था। अब शुक्रवार को महिला का ऑपरेशन कर अंडादानी (Ovary) से 5 किलो की रसौली निकाली गई है, जिसका साइज़ 25″×18″ है।
अब गंभरी देवी खतरे से बाहर है और उनको नया जीवनदान (new life) मिला है। उन्होंने कहा कि महिला को जीवन देने में डॉ सूरज भारद्वाज, डॉ प्रति नेगी, डॉ प्रियंका, स्टाफ नर्स लता, आंचल, सविता व सहायक पन्ना का योगदान रहा। इस मौके पर गंभरी देवी के पारिवारिक सदस्यों (family members) ने डॉक्टरों और उनकी टीम का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।