शिमला , 2 जुलाई : कुल्लू थप्पड़ प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में तैनात किए गए एएसपी बृजेश सूद को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। उन्हें मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रभारी के पद पर दोबारा नियुक्ति मिली है। वहीं इस पद पर तैनात पुलिस अधिकारी पुनीत रघु को रिलीव कर दिया गया है। पुनीत रघु पहले की तरह थर्ड बटालियन पंडोह में एएसपी के पद पर सेवाएं देंगे। शुक्रवार को मुख्य सचिव अनिल खाची ने इस संबंध मेंआदेश जारी किए हैं।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर डीआईजी सेंट्रल ज़ोन मधुसूदन ने इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी थी। अब ये रिपोर्ट प्रदेश सरकार के सुपुर्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि बीते 23 जून को कुल्लू जिला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षाकर्मियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई। घटना दोपहर भुंतर हवाई अड्डे के बाहर मुख्यमंत्री के सामने हुई थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुल्लू के तत्कालीन एसपी गौरव सिंह ने एएसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी बलवंत ने गौरव सिंह पर लातें बरसाते हुए धकेला था। इस घटना के बाद तीनों पुलिस अधिकारियों को उनके तत्कालीन पदों से हटा दिया गया था। बाद में सरकार ने तत्कालीन एसपी गौरव और सीएम के पीएसओ बलबंत को निलंबित कर दिया था। वहीं, बृजेश को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया था।