शिमला, 01 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अब कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा प्लस ने दस्तक दे दी है। सूबे में अभी तक डेल्टा प्लस वेरिऐंट का एकमात्र मामला सामने आया है।

सबसे बड़े जिला कांगड़ा में एक मरीज में डेल्टा प्लस वेरिऐंट की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और इस पर गंभीर अध्ययन किया जा रहा है।
कांगड़ा में मिले कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा से 135 सेंपल जांच हेतू दिल्ली स्थित लैब में जिनोम सिक्वेंसी भेजे गए थे।
जिनमें से पांच सैंपल में यूके वेरियंट तथा 23 में डेल्टा वेरियंट पाया गया। वहीं पालमपुर स्थित आईएचबीटी लैब से 136 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें चार में यूके वेरियंट, 48 में डेल्टा और एक में डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है।