सोलन, 30 जून: कसौली में एक कार के खाई में गिर जाने से महिला की मौत हो गई। गढ़खल से बरूरी संपर्क मार्ग पर नालवा के नजदीक कार (पीबी 10 सीयू-1830) सड़क से करीब 50 मीटर नीचे ढांक में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते उसे एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर रैफर कर दिया। मगर रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।

महिला की पहचान 30 वर्षीया पूनम उर्फ पारुल निवासी गांव नालवा के रूप में हुई है। महिला कार में अपना दादा ससुर प्रदीप कुमार के साथ नौकरी पर सीआरआई कसौली जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।