कालाअंब, 1 जुलाई : दो ट्रकों की चपेट में आने से एक के चालक की दर्दनाक मौत का समाचार मिला है। दरअसल हुआ यूं कि बुधवार को दिल्ली से एक ट्रक स्क्रैप लेकर जय भारत रोलिंग मिल आया था। बुधवार शाम ट्रक को अनलोड करने के बाद शाकिर पुत्र हिम्मत सिंह निवासी राजस्थान ने सड़क के किनारे पार्क कर दिया।

इसी बीच उसके पीछे एक दूसरा ट्रक भी आकर रुक गया। वो ट्रक ढलान में होने की वजह से अचानक ही आगे की तरफ चलना शुरू हो गया। तुरंत ही उस ट्रक के चालक ने खिड़की को पकड़कर ऊपर चढ़ने की कोशिश की। इसी बीच वो ट्रक सहित आगे पार्क किए गए ट्रक से टकरा गया।
दोनों ट्रकों के बीच में आ जाने की वजह से हरियाणा के सरसावा के रहने वाले ट्रक चालक टहल सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीजीआई ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।