शिमला, 01 जुलाई : कुल्लू में पुलिस का थप्पड़ कांड अभी शांत नहीं हुआ कि राजधानी शिमला में भी पुलिस द्वारा थप्पड़ बरसाने का मामला सामने आया है। यहां डयूटी पर तैनात एक यातायात पुलिस कर्मी ने हरियाणा के एक पर्यटक पर थप्पड़ों की बरसात की। जिस पर्यटक पर थप्पड़ जड़े, वो अपने दोस्तों संग एक कार में सवार था और वे शिमला घूमकर हरियाणा वापिस लौट रहे थे। कार हरियाणा नंबर एचआर-06 वाई 7720 की थी।

जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर 12 बजे के करीब विक्टरी टनल पर यातायात पुलिसकर्मी ने पर्यटकों की कार को चेैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया, लेकिन जब वे नहीं रूके, तो 100 मीटर फांसले पर तैनात एक अन्य पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रोका। कार से उतरते ही एक पर्यटक डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी से बहस करने लगा। इसी बीच यातायात पुलिस कर्मी ने पर्यटक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे और एसपी शिमला मोहित चावला ने थप्पड़ जड़ने वाले यातायात पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर लिया।
Watch Video : https://youtu.be/I4k7gx_xjRw
माहित चावला ने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि डीएसपी यातायात को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। डयूटी दे रहे पुलिस जवान के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। एसपी ने पर्यटक पर थप्पड़ जड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि पुलिस जवानों का सलका भी बेहतर होना चाहिए।
एसपी ने कहा कि शिमला पुलिस अपने सभ्य व्यवहार के लिए जानी जाती है। हमारे लिए आम नागरिक पहले हैं। यातायात पुलिस कर्मी को लाइन में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वहीं डीएसपी यातायात मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सोंपेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कर्मी की तरफ से इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज हुई है।
उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि पर्यटकों की भारी आमद के बीच पुलिस जवान कठिन हालातों में डयूटी कर रहे हैं। आम लोग सड़कों पर पुलिस जवानों से न उलझें। पुलिस जवानों की तरफ से दुव्र्यवहार किए जाने की पुलिस अधिकारियों से शिकायत करें।