शिमला, 30 जून : मौसम के बदले मिजाज से इस बार हिमाचल के पहाड़ भी तप रहे हैं। पहाड़ों की रानी शिमला के बाशिंदों को हैरत में डाल दिया है। शिमला में इस बार लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को शिमला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और पारा 27 डिग्री पार कर गया। यहां अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

इसके अलावा कल्पा में तापमान 26.1, केलांग में 25.3, डलहौजी में 24.7 व धर्मशाला में 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऊना में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं सुन्दरनगर में 36.7, भुंतर में 36.6, सोलन में 34.5, बिलासपुर में 38.5, हमीरपुर में 37.2, कांगड़ा में 38, चम्बा में 37.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।
इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगामी दिनों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बुधवार को बताया कि मानसून की सक्रियता से पूरे प्रदेश में व्यापक बारिश होने के आसार हैं। राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में पहली से चार जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पांच पर्वतीय जिलों शिमला, चम्बा, कुल्लू और मंडी व सिरमौर जिलों में दो व तीन जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।उन्होंने कहा कि छह जुलाई तक राज्य में बारिश का सिलसिला चलने का अनुमान है।