शिमला, 30 जून : सोलन के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय (Bahra University) में वाइस चांसलर (Vice Chancellor) के पद पर मशहूर शिक्षाविद (Educationist) डॉ बीएस नागेंद्र पराशर ने कार्यभार संभाला है। डॉक्टर पराशर द्वारा कई किताबें (Books) लिखी जा चुकी है साथ ही 50 से अधिक रिसर्च पेपर (Research Paper) भी प्रकाशित (Published) हो चुके हैं।

बाहरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन (Chairman) गुरविंदर सिंह बाहरा की मौजूदगी में नए वाइस चांसलर ने अपना कार्यभार (Assignments) संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे गुणात्मक शिक्षा (Quality Education) पर बल देंगे। विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य (Future) को तैयार करने के लिए रोडमैप (Road Map) तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा (Education) तभी सफल होती है, जब शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंसान योग्यता (Capability) के मुताबिक कैरियर बनाने में कामयाब होता है। डॉ पराशर इससे पहले सीसीएस यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में बतौर प्रो वाइस चांसलर वर्ष 2019 से सेवाएं दे रहे थे।
इससे पहले वर्ष 2015 से 2018 तक 3 साल के लिए वे प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय (Presidency University) में बतौर वाइस चांसलर कार्यरत रहे हैं। वर्ष 2012 से 2015 तक आंध्र प्रदेश की जीएमआर वारालक्ष्मी फाउंडेशन में डायरेक्टर (एजुकेशन), वर्ष 2009 से 2012 तक केएल विश्वविद्यालय गुंटूर में प्रो वाइस चांसलर व डीन एकेडमिक के तौर पर कार्य कर चुके हैं। डॉ पराशर ने 1998 से 2009 तक असिस्टेंट डीन के तौर पर बीटीएस पिलानी ( Birla Institute of Technology and Science) में अपनी सेवाएं दी थी।
बाहरा विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर के कार्यभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने उम्मीद जताई कि डॉ पराशर के अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय के स्टाफ व छात्रों को मिलेगा। आगामी समय में इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।