ऊना, 30 जून : उपमंडल बंगाणा के रायपुर मैदान में एक बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजीव कुमार पुत्र अमर चंद निवासी रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजीव कुमार अपने ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर जा रहा था। दोबड़ की चढ़ाई में ट्रैक्टर बैक हो गया और करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में ट्रैक्टर के नीचे आने से राजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताते चले कि राजीव कुमार एक निजी ठेकेदार के पास काम करता था और किसी सड़क निर्माण के लिए मैटीरियल ले कर जा रहा था। राजीव कुमार के दो बच्चे है। थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने कहा कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर ऊना क्षेत्रीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।