ऊना, 30 जून : नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड 8 से मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि दो गुटों में फायरिंग होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा संतोषगढ़ निवासी कारोबारी संजीव वर्मा जब अपने नए बने मकान के शैड में सो रहे व्यक्ति पर अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, जवाबी हमले के बाद फरारसो रहे थे। उसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी खिड़की और दरवाजे से फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में कारोबारी संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आरोपियों पर तीन राउंड फायर दागे। जवाबी हमला देख कर अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी कुणाल कुमार धीमान और थाना प्रभारी ऊना सदर सरबजीत सिंह दलबल सहित मौके पर जांच के लिए पहुंच गए।
गौरतलब है कि खनन माफिया के खिलाफ आवाज उठाने के चलते कुछ दिन पूर्व ही यह कारोबारी संजीव वर्मा लाइम लाइट में आए थे। संजीव वर्मा औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्पेयर पार्ट की दुकान चलाते हैं। आधी रात को हुई फायरिंग के चलते कस्बा संतोष कर और आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वही सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग किए जाने की घटना से लोगों में दहशत का भी माहौल है।