आनी(कुल्लू ), 30 जून : कठिन यात्राओं में शुमार “श्रीखंड महादेव” यात्रा पर फ़िलहाल रोक है। लेकिन बावजूद इसके कई लोग चोरी-छिपे यात्रा पर निकल रहे है।
जानकारी के मुताबिक 25 जून को 6 युवकों का एक दल यात्रा पर निकला था। जिनमे से दिल्ली के एक युवक की मौत होने का समाचार मिला है। पुलिस के शव को रेस्क्यू कर लिया है। युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। वहीं अन्य 5 युवको को रेस्क्यू किया गया है।

बताया जा रहा कि युवकों ने गाड़ी को निरमंड के समीप पार्क कर दी थी। खुद यात्रा पर निकल गए थे। इनमे आयुष कुमार,अक्षित कुमार निवासी रोहड़ू, अरुण निवासी आनी , सुनील निवासी चौपाल व तरुण और जय निवासी दिल्ली शामिल थे। इस दौरान पार्वती बाग़ में दिल्ली के युवक तरुण (25) गलेशियर में गिर गया और वही फंस गया। अधिक ठण्ड होने के कारण युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस का रेस्क्यू दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया। देर शाम युवक के शव को सिंघगाड़ पहुंचाया गया। वहीं युवकों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर दिया गया है।
एसडीएम आनी चेत सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि श्रीखंड यात्रा पर चोरी छिपे न जाएं। सरकार और प्रदेश आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस साल श्रीखंड यात्रा नहीं होगी। इस यात्रा का रास्ता काफी लंबा और जोखिम पूर्ण है।