शिमला, 29 जून : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुल्लू प्रवास के दौरान दो पुलिस अधिकारियों के बीच मारपीट मामले की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश सरकार को सौंप दी है। इस मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद फैसला लिया जाएगा। मंगलवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घटना अत्यंत दुखद है और जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को अत्यधिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए और इसमें आईपीएस अधिकारी की संलिप्तता को लेकर केंद्र को रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रहे बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया था। यह घटनाक्रम बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुल्लू प्रवास के दौरान हुआ।
एएसपी बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ने के बाद मुख्यमंत्री के तत्कालीन निजी सुरक्षा अधिकारी (पी.एस.ओ) बलवंत ने गौरव सिंह पर लातें बरसाई थीं। इस घटना का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल होने के बाद उक्त तीनों पुलिस अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन ने बीते शनिवार को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) को अपनी प्रारंभिक फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपी थी।
प्रदेश सरकार ने सबसे पहले तीनों को दायित्वों से हटाया और फिर गौरव व बलवंत को निलंबित कर दिया।