नाहन, 29 जून : मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रंेस के माध्यम से एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डाॅ. केके पराशर ने की। बैठक में शिक्षा उपनिदेशक कर्मचंद व दयाराम के अलावा पांचों खंडों के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें बीआरसीसी स्तर पर विशेष टीकाकरण को लेकर चर्चा हुई। जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि 28 व 29 जून को विशेष टीकाकरण सेशन में 18 प्लस प्रशिक्षुओं, छात्रों, शिक्षकों व उनके परिवारों को वैक्सीन लगाई गई है। इस अभियान को बीआरसीसी कार्यालय के अलावा डाईट नाहन में चलाया गया। धगेड़ा ब्लाॅक के विशेष टीकाकरण की जिम्मेदारी डाॅ. काम्या गुप्ता, फार्मासिस्ट विशाल, मीरा देवी व मंजुला राठौर इत्यादि ने निभाई।
खंड स्वास्थ्य अधिकारी मनीषा अग्रवाल ने इस अभियान में विशेष योगदान दिया। डाईट नाहन में करीब 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।