नाहन, 29 जून: जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम ने शिलाई तहसील के कोटी-उतरौउ में हुई पिकअप दुर्घटना मामले में 6 सदस्यों की कमेटी गठित कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। कमेटी की अध्यक्षता एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा करेंगे, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगें।

कमेटी में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शिलाई प्रमोद उपरेती, सहायक अभियन्ता यांत्रिक (लोक निर्माण विभाग) कमल शर्मा, थाना प्रभारी शिलाई एमआर ठाकुर, तहसीलदार निशा आजाद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अभय राणा सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि गत दिन दुघर्टनाग्रस्त वाहन में 12 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति पीजीआई चण्डीगढ़ में अभी उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से मृतकों व घायलों के परिजनो को अग्रिम राहत के तौर पर राहत राशि मौके पर ही जारी कर दी गई है।