शिमला, 29 जून : जम्मू में वायुसेना के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद सामरिक दृष्टि से संवेदनशील और महत्वपूर्ण राजधानी शिमला के रिज मैदान में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोरोना की बंदिशें हटने के बाद बड़ी तादाद में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला का रिज सैलानियों के पसन्दीदा स्थल है।

रिज की सुंदरता ऐसी है कि हर आम से लेकर खास व्यक्ति इस ऐतिहासिक स्थल का नजारा जरूर लेता है। रोजाना यहां सैलानियों व स्थानीय लोगों कक जमघट लगा रहता है। रिज से कुछ फासले पर ही सेना का प्रशिक्षण (आरट्रेक) कमान भी है। रिज पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा और निगरानी के लिए पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Response Team) के जवान तैनात किए गए हैं। हथियारों से लैस पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया दल के दो-तीन जवान दिन भर रिज पर गश्त कर रहे हैं।
दरअसल जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की पोल खोल दी है। यह अपनी तरह का पूरे देश में पहला आतंकी हमला है।