हमीरपुर, 29 जून : भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि सिविल अस्पताल भोरंज की 11 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत निर्माणाधीन है। इसमें 100 बैड लगेंगे और वर्तमान समय की परिस्थितियों के मद्देनजर 50 बैड ऑक्सीजन युक्त होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास में लगे हैं। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के ऊपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जब मैंने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा तो उन्होंने तुरंत विभाग को 50 बैड ऑक्सीजन युक्त करने के आदेश दिए। इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने बीएमओ ललित कालिया और एमएचएस मुख्तियार के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर चर्चा की ।
जानकारी में पाया गया कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन सिविल अस्पताल भोरंज ने की है। पिछले कल तक सिविल अस्पताल भोरंज के अंतर्गत 62311 लोगों को टीकाकरण हो चुका है। इसके लिए विधायक कमलेश कुमारी ने बीएमओ ललित कालिया एमएचएस मुख्तियार और उनकी टीम को बधाई दी। डॉक्टर ललित कालिया ने बताया कि आने वाले समय में युद्ध स्तर के ऊपर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थानों के अतिरिक्त पंचायत घरों एवं स्कूलों में भी विशेष शिविर वैक्सीनेशन के लिए रखे जा रहे हैं।