सोलन,29 जून : कोरोना काल में छठे वेतन आयोग कमीशन को लेकर सोलन जिला में चिकित्सकों ने अपनी दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है। चिकित्सकों ने मंगलवार को 9 :30 से 11:30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की जिसके चलते आम मरीज पीस रहे है। अस्पताल में कोरोना नियमों की खूब धज्जियां उड़ रही है। लम्बी-लम्बी कतारों में मरीज घंटो खड़े रहे व अपनी बदनसीबी को कोसते रहे।

इन दिनो एक ओर जहां कोरोना नियमों के चलते दो गज की दूरी व ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए, वहीं सोलन अस्पताल में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक श्याम लाल वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार के छठे वित्त कमीशन में चिकित्सकों के लिए कई खामियां है।
यह वित्त कमीशन चिकित्सकों के फेवर में नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले उनका एनपीए 25 प्रतिशत था, जो कि अब 20 प्रतिशत हो गया है। कोरोना महामारी के कारण लोगों को वैसे ही काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन चिकित्सकों के न मिलने से उनकी परेशानियों में इजाफा हो रहा है।