ऊना, 29 जून : स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो (State vigilance and anti corruption bureau) की टीम ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में ईसपुर के पंचायत सचिव को 12 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों (Red handed) गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान विष्णु शर्मा निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बरनोह निवासी रविंद्र कुमार पिछले काफी समय से बेरोजगार (Unemployed) था। ऐसे में रविंद्र ने ईसपुर में ईंट (Brick) का डंप लगाने की सोची। इसको लेकर काम शुरू कर दिया। रविंद्र कुमार ने ईंट डंप के लिए पंचायत सचिव से एनओसी (NOC) मांगी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पंचायत सचिव पहले तो एनओसी को लेकर टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में एनओसी देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। इसी बीच रविंद्र ने इसकी शिकायत (Complaint) स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो को की।
बाद में सचिव को रविंद्र ने संपर्क किया, तो एनओसी देने के लिए राशि बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी। फिर मामला 12 हजार रुपये तय हो गया। सचिव ने घालूवाल में रविंद्र को पैसे लेकर बुलाया। उधर, विजिलेंस ने ट्रैप (Trap) लगाने का प्लान बनाया।
सचिव द्वारा बताए गए स्थान पर मंगलवार को विजिलेंस की टीम घालूवाल पहुंची और सचिव को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सागर चंद्र शर्मा ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।