कुल्लू, 28 जून : श्रीखंड कैलाश यात्रा पर निकले चार युवक रास्ता भटक गए हैं। जानकारी के अनुसार कुमारसैन उपमंडल के कांगल क्षेत्र से निकले 4 युवकों में एक के घायल होने की और तीन के लापता होने की समाचार मिला हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही लापता युवकों की खोज के लिए एक खोजी दस्ता रवाना कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पूर्व कांगल क्षेत्र के चार युवक श्रीखंड यात्रा पर निकले थे। इनमे 23 वर्षीय रवि पुत्र गोविंद राम गांव शाहधरा नजदीक कांगल, 18 वर्षीय दीपक पुत्र राकेश शांडील, 17 वर्षीय पारुल पुत्र नरेश कुमार शांडिल, 16 वर्षीय हनी पुत्र हंसराज शामिल है। जब युवक अपनी यात्रा के दौरान फांचा के ऊपर जंगल मज़बोन पहुंचे तो वहां पर रवि शौच के लिए रुक गया और इस दौरान उसका पैर फिसल गया। युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला है। घटना की सुचना एक राहगीर द्वारा फ़ोन पर रवि के रिश्तेदार को दी गयी।
रबी के पिता घटना स्थल को रवाना हो गए। जबकि उसके साथ के तीनों लड़कों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है। हालांकि प्रशासन की ओर से इस बार श्रीखंड यात्रा पर कोरोना महामारी के चलते रोक लगा दी गई हैं, परंतु उसके बावजूद भी लोग चोरी छुपे इस यात्रा पर निकल रहे हैं। लिहाजा यह चार युवक भी प्रशासन को बिना बताए इस यात्रा पर निकले थे।