नाहन, 28 जून : 27 जून 2021 को सिरमौर में 126 दिन बाद ऐसा मौका आया, जब कोविड का कोई नया मामला नहीं आया। 22 फरवरी 2021 को वो आखिरी दिन था, जब कोई भी मामला सामने नहीं आया था, लेकिन इसके बाद लगातार हालात खराब होते रहे। अप्रैल के बाद मई में तो स्थिति बेहद ही नाजुक थी।

मई के महीने में सिरमौर ने कोविड की दूसरी लहर में 38.1 प्रतिशत की पाॅजिटिविटी दर को भी देखा। ये दर हिमाचल में सबसे अधिक थी। हालांकि सोमवार को ऐसा दोबारा नहीं हुआ कि कोई भी नया मामला न आया हो। सोमवार की शाम तक 6 नए मामले सामने आए थे। इसमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। संतोषजनक बात है कि अब समूचे जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 100 से भी नीचे आ गया है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक सिरमौर में कोविड के 81 सक्रिय मामले शेष हैं। मृत्यु दर भी न के बराबर हो गई है। 27 जून की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 397 सैंपल्स में से कोई भी नया मामला नहीं आया था। इसके विपरीत 10 लोग ठीक हुए। सोमवार को भी स्थिति संतोषजनक ही रही।
अब इतना तय है कि यदि जिलावासी नियमों की पालना करते रहे तो जल्द ही वो दिन आ सकता है, जब पूरा जिला को कोविड मुक्त घोषित कर दिया जाए। यह बात अलग है कि तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी डर है। ये भी मान लिया जाना चाहिए कि सामाजिक दूरी व मास्क पहनने के ही दो नियमों को खुद पर सख्ती से लागू कर दे तो तीसरी लहर बेअसर होगी।