मंडी, 28 जून : जिला के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले चैलचौक-जंजैहली मार्ग पर एक कार अचानक ’’द बर्निंग कार’’ बन गई। हादसा आज दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक तारा चंद अपनी अल्टो कार वाली टैक्सी को लेकर चैलचौक की तरफ आ रहा था। सलाहर गांव के पास कार में अचानक आग लग गई।

कार से निकली आग की लपटों को देखते ही तारा चंद ने कार से उतरकर दूर चले जाने में ही अपनी भलाई समझी। जैसे ही तारा चंद कार से उतरा तो उसके बाद कार में भयंकर आग लग गई। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास तो किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।