ऊना, 28 जून : पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत डंगोह खास में 39 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डंगोह खास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सिंह घर पर अकेला रहता था। परिजनों की पहले ही मौत हो चुकी है और अभी तक धर्मेंद्र अविवाहित है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह ने रविवार रात अपने स्लेट नुमा घर की छत से फंदा लगा लिया। सोमवार सुबह साथ पड़ोसियों ने खिड़की से धर्मेंद्र सिंह को छत से लटका हुआ देखा, तो इसकी सूचना दौलतपुर चौक पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।