राजगढ़ (सिरमौर)/शेरजंग चौहान
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) चेतन शर्मा राजगढ़ के फागू में चंद रोज की छुट्टी मनाने पहुंचे हुए हैं। देवदार (cedar) के घने जंगलों (Dense Forests) की खूबसूरती से लबरेज फागू घाटी की अपनी अलग पहचान है। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा सपरिवार (With Family) छुट्टी मना रहे हैं।

रविवार को बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शिरगुल देवता की जन्मस्थली (Birth Place) शाया स्थित प्राचीन मंदिर (ancient temple) में शीश नवाजा। फागू के शाया चबरोन में अपने करीबी सेठी परिवार के घर पर ठहरे हुए हैं। सोमवार को वापसी का कार्यक्रम भी बताया गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने दिसंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में चेतन शर्मा को चीफ सेलेक्टर घोषित किया था। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (cricket advisory committee) के इंटरव्यू (Interview) के बाद चेतन शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कमेटी ने चयनकर्ता बनने के इच्छुक तमाम उम्मीदवारों के साक्षात्कार मदन लाल की अध्यक्षता लिए थे। करीब 54 साल के चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टैस्ट (Test) व 65 वन डे (One Day) खेले हैं। 1987 के वर्ल्ड कप (World Cup 1987) में हैट्रिक (hat-trick) ली थी। विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। ये कारनामा चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के (New zealand) खिलाफ किया था।
फागू पहुंचे चेतन शर्मा ने कहा कि छोटी उम्र में भी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो क्रिकेट खेला करते थे तब सीमित स्टेडियम (Stadium) हुआ करते थे। लेकिन अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों (talented players) को आसानी से मौका मिल सकता है, क्योंकि संसाधनों (resources) का काफी प्रसार हो चुका है।
ये भी जानकारी मिली है कि सेठी परिवार उनका चंडीगढ़ में पड़ोसी है, जिन्होंने राजगढ़ के फागू में भी अपने दूसरे घर का निर्माण किया हुआ है। गर्मियों की छुट्टियों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है।