संगड़ाह, 27 जून : उपमंडल के भडवाना गांव में 24 साल की विवाहिता की मौत पर सवाल उठे हैं। प्रथम दृष्टया में इसे सुसाइड का केस माना गया, लेकिन मायका पक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं। डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में रविवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

इस दौरान पिता चेतराम ने सीधे-सीधे बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। बेशक ही मौत की वजह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन इस मामले में 9 महीने की मासूम बच्ची के सिर से मां की ममता छीन गई हैै।
मीडिया से बातचीत के दौरान चेतराम ने कहा कि ससुरालियों द्वारा अक्सर ही उसकी बेटी से मार पिटाई की जाती थी। शनिवार को पति ने फोन पर धमकाते हुए उसे बेटी को घर ले जाने को कहा था। उसने भी हामी भर दी थी। पिता ने कहा कि शनिवार को उसे दामाद ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। वो उसे लेकर संगड़ाह अस्पताल पहुंच रहे हैं।
चेतराम ने कहा कि ससुराल वाले शव का भी जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। इसी बीच ये भी बताया जा रहा है कि अगर चिकित्सकों की ओपिनियन में शरीर पर चोटों के निशान की बात कही जाती है तो पुलिस उस दिशा में भी कार्रवाई कर सकती है।