पांवटा साहिब, 27 जून : शहर के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली 70 वर्षीय संगीता उर्फ गीता ने कफोटा के तीन व्यक्तियों को चिट्टा बेचा था। अब महिला को 9.69 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात यह है कि पुलिस को ये सफलता अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के मौके पर मिली है।

25 जून को कफोटा में 3 व्यक्तियों से 7.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। आरोपियों की निशानदेही पर महिला को गिरफ्तार किया गया है।
महिला को गिरफ्तार करने के लिए शिलाई, पांवटा साहिब व पुरुवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने महिला के घर पर रेड की थी कफोटा के आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने खेप को देवीनगर से खरीदा था।
शिलाई थाना के एएसआई आत्मा राम को जांच सौंपी गई है। महिला से शिलाई पुलिस पूछताछ कर रही है। कफोटा के मामले के बाद पुलिस बैकवर्ड लिंकेज पर कार्रवाई कर रही है।
उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि कुल 17.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। अब ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि महिला के पास चिट्टे की सप्लाई कहां से की जा रही थी।
गिरफ्तार महिला पुलिस के साथ