शिमलाा, 26 जून : हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी ओशीन शर्मा द्वारा भाजपा विधायक पति विशाल नैहरिया पर वीडियो के माध्यम से लगाए गए आरोपों का महिला आयोग ने स्वायत्ता ही संज्ञान लिया है। इस पर आयोग ने कांगड़ा के एसपी से रिपोर्ट तलब की है।

इस बारे एसपी को जल्द से जल्द रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा है। बता दें कि बीती देर रात एचएएस ओशीन शर्मा द्वारा जारी किया गया करीब 7 मिनट का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है। इस मामले में उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से फोन पर बातचीत में हिमाचल महिला आयोग की चेयरपर्सन डाॅ. डेजी ठाकुर ने कहा कि आयोग द्वारा रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि पीड़ित पक्ष द्वारा आयोग को कोई भी शिकायत अब तक नहीं भेजी गई है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो व समाचारों के आधार पर आयोग नेे खुद ही इस मामले का संज्ञान लेने का निर्णय लिया है।
दो महीने भी नहीं चला भाजपा MLA व HAS पत्नी का दांपत्य जीवन, मचा है हड़कंप
अलबत्ता विधायक ने मीडिया के कुछ वर्ग से बातचीत में ये जरूर कहा है कि ओशीन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। विधायक ने मीडिया के एक सेक्शन में ये भी कहा है कि शादी से पहले ओशीन से दोस्ती हुई थी, जो बाद में वैवाहिक जीवन तक पहुंची। बयान के मुताबिक, नैहरिया ने ये भी कहा है कि वह ये चाहते हैं कि घर की बातें घर में ही सुलझ जाएं।
उधर, जहां तक ओशीन शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज होने की बात है तो अब तक कोई भी ऐसी आधिकारिक जानकारी नहीं है, जिसमें कांगड़ा पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने की आधिकारिक पुष्टि की गई हो। एमबीएम न्यूज नेटवर्क ने कांगड़ा के एसपी विमुख रंजन से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई।
इसी बीच भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब पर कहा है कि कानून के दायरे में पुलिस को कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। इसमें पार्टी की कोई दखल अंदाजी नहीं है।