सराहां, 26 जून : शामलात व मलकियत भूमि में बगैर अनुमति के सड़क निर्माण का आरोप है। मामला, बागपशोग के चाकली से जुड़ा हुआ है। मामला इस कारण संवेदनशील हो गया है, क्योंकि आरोप चाकली पंचायत के प्रधान पर लगा है।

खंड विकास अधिकारी सराहां को सौंपी शिकायत में चाकली गांव के रमेश दत्त, बलदेव, भगत सिंह व बाबू राम इत्यादि ने कहा कि शामलात जमीन की तकसीम नहीं हुई है। बगैर गांववासियों की सहमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला भी बनता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कार्य को तुरंत ही रोका जाना चाहिए।
फिलहाल इस मामले में खंड विकास अधिकारी सराहां की प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं है। मौके से ग्रामीणों ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को निर्माण से जुड़ा वीडियो व तस्वीरें भी भेजी हैं। साथ ही विभाग से जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।