सुंदरनगर, 26 जून : कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर जानकारी सांझा की गई।

सीएमओ डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में 1500 संक्रमितों के मामले सामने आने पर 10 दिनों में जिला के तहत कुल 15 हजार मरीज होगें। इनमें से 7 प्रतिशत मरीजों के लिए लगभग एक हजार ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की आवश्यकता हो सकती हैं। इसको लेकर विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
विभाग के पास लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू में 118, डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर खलियार में 200, एमसीएच सुंदरनगर में 50 और डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर, बीबीएमबी सुंदरनगर में 40 बिस्तरों की व्यवस्था है।
देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा जल्द ही एमसीएच मंडी में भी 100 बिस्तरों को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के दूर दराज के क्षेत्र जोगिंद्रनगर,सरकाघाट, करसोग, बगस्याड़ या थुनाग में भी 50 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी।