रिकांगपिओ,26 जून : 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने किन्नौर जिले के उपायुक्त का कार्यभार संभाला। इससे पूर्व आबिद हुसैन शहरी विकास विभाग के निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी के पद पर तैनात थे। उपायुक्त ने कहा कि उनकी प्रमुख प्राथमिकता जिले में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रभावी पग उठाना है।

जिले में सी.एस.आर के तहत 2 पी.एस.ए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से एक क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ तथा दूसरा पूह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। सड़कें पहाड़ी क्षेत्रों की जीवनरेखा कहलाती है तथा इन क्षेत्रों का सारा विकास सड़कों पर निर्भर रहता है।
सड़कों का रख-रखाव व निर्माण भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि जिले में बागवानी क्षेत्र का प्रमुख स्थान है तथा जिले में बागवानी को और बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीकों की सहायता ली जाएगी ताकि बागवान अधिक से अधिक आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला को प्रकृति ने आपार सौंदर्य से नवाजा है तथा जिले में पर्यटन की आपार संभावनाएं है। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ -साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यावधान न पड़े इस उद्देश्य से जिले में ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।