धर्मशाला, 26 जून : देर रात से सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने हिमाचल प्रदेश में एक फिर हड़कंप मचा दिया है। धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर एचएएस (HAS) पत्नी ओशिन शर्मा ने मारपीट व मानसिक प्रताड़ना (Mental Torture) के संगीन आरोप लगाए हैं। विधायक की पत्नी ने सुरक्षा की मांग भी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी पुष्टि कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने की है। एसपी ने पुलिस द्वारा क़ानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है। समूचे घटनाक्रम में अहम बात ये है कि भाजपा विधायक व एचएएस पत्नी का दांपत्य जीवन दो महीने भी नहीं चला ,अब ऐसे मोड़ पर आता दिख रहा है जहाँ से एचएएस अधिकारी की वापसी कठिन प्रतीत हो रही है।
करीब एक सप्ताह के भीतर राज्य में ये तीसरा ऐसा विवाद खड़ा हुआ है जो सीधा सरकार से जुड़ा है। कैबिनेट की बैठक तेजतर्रार मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की मुख्य सचिव से तीखी नोकझोख का घटनाक्रम शांत हुआ नहीं था की इसके तुरंत बाद कुल्लू प्रकरण सामने आ गया। अब ऐसी जगह से सरकार के अपने विधायक पर घरेलू हिंसा के संगीन आरोप लगे है जहां मिशन रिपीट को लेकर मंथन चल रहा है।
बहरहाल वायरल वीडियो में पत्नी ओशिन शर्मा ने बताया कि पति विशाल नैहरिया उनका शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं। माता-पिता के सामने भी उन पर हाथ उठाया है, साथ ही कई बार इमोशनल ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की है। वीडियो में नैहरिया की एचएस पत्नी ने मोबाइल में कैद मारपीट के जख्म दिखाकर विधायक पर कई आरोप लगाए है।
Watch Video : https://fb.watch/6mp1j4JYdz/
वायरल हो रहे करीब सात मिनट के वीडियो में एचएएस ओशिन शर्मा ने कहा कि कॉलेज टाइम से ही उनका रिलेशनशिप था। इस दौरान भी वह मारपीट करते थे। इसी कारण नाता तोड़ दिया था। लेकिन धर्मशाला के विधायक बनने के बाद वो फिर उनके पास आए और उन्हें शादी के लिए तैयार कर लिया। विधायक की बातों में आकर फिर फिर से संबंध बना लिया और उनसे शादी की। लेकिन शादी करने के बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी रहा।
हालांकि अब तक इस बारे में भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है, अब देखना ये होगा कि शिकायत के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
बता दें कि विधायक व एचएस ओशिन शर्मा की शादी 2 माह पहले 27 अप्रैल 2021 को हुई थी। बता दे कि उप चुनाव जीत कर विशाल पहली बार विधायक बने है। शीर्ष बीजेपी नेता किशन कपूर के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उपचुनाव हुए थे।