बिलासपुर, 26 जून : सदर पुलिस ने एनएच मनाली-चंडीगढ पर स्थित कल्लर मोड के पास एक ट्रक में बैठे तीन युवाओं से चेकिंग के दौरान 19.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सदर पुलिस की टीम एसआई दलीप चंद की अगुवाई में ने एनएच मनाली चंडीगढ़ पर स्थित कल्लर मोड के पास गश्त के दौरान वहां पर खडे ट्रक (एचपी 64 बी 4401) की चैकिंग की।
इस दौरान पुलिस दल ने ट्रक में बैठे तीन युवकों से 19.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन युवकों में अनिल शर्मा निवासी उपरली भटेड बरमाणा, हंस राज निवासी करोट डोभा, व निशांत भारद्वाज निवासी उपरली भटेड शामिल है। पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनसे कडी पूछताछ कर रही है।