बिलासपुर, 25 जून : रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पटवारी को अदालत ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। झंडूता विकासखंड के अंतर्गत झबोला पटवार वृत्त में कार्यरत आरोपी पटवारी पंकज को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। अब उसे 29 जून को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि जमीन के दस्तावेजों में कथित गड़बड़ी को लेकर जुर्माने का डर दिखाकर झबोला पटवार वृत्त में कार्यरत पटवारी पंकज ने सुशील नामक व्यक्ति से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। सुशील ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताई। इस पर पटवारी ने कम से कम 40 हजार रुपये देने की बात कही। सुशील ने पटवारी के साथ हुई इस पूरी बातचीत को अपने मोबाइल में भी रिकाॅर्ड कर लिया था।
सुशील ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस में की थी। इसके आधार पर विजिलेंस ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए सुनियोजित ढंग से रणनीति बनाई। गत वीरवार को पटवारी पंकज ने सुशील को पैसे लेकर झंडूता तहसील के पास बुलाया था। विजिलेंस की टीम वहां पहले ही पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।
सुशील ने जैसे ही पटवारी को 40 हजार रुपये दिए, विजिलेंस की टीम ने उसे फौरन धर दबोचा। उसके पास से 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए। आरोपी पटवारी पंकज झंडूता के वांडा गांव का रहने वाला है। उसे अनुबंध आधार पर नियुक्ति मिली है। उसके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी।
उधर, डीएसपी विजिलेंस संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पटवारी को अदालत से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।