सोलन, 25 जून : जिला की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी का राज्य स्तरीय मेला इस बार कोरोना महामारी के चलते सूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया। मान्यता के अनुसार माता शूलिनी जून माह में हर वर्ष चौक बाजार स्थित अपनी बहन से मिलने आती है। जिसके चलते सोलन में मेले का आयोजन किया जाता है।

कोरोना के चलते शहर में धारा 144 लगाकर मेले का आयोजन किया गया। मेले में माता के कलयाणे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे व पूरे विधि विधान से साथ माता शूलिनी की पूजा अर्चना की गई व माता शूलिनी अपनी बहन से मिलने चौक बाजार स्थित मंदिर में पहुंची। जहां मां शूलिनी रविवार तक रहेगी व रविवार को अपने घर जायेगी।
उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने बताया कि माता शूलिनी का मेले में कोरोना के चलते परम्पराओं का निर्वहन किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि महामारी से बचा जा सके।
निश्चित तौर पर कोरोना महामारी भी दो बहनो के मिलन को नहीं रोक सकती। लाखों लोग मेले में आते थे, लेकिन इस बार छत पर से ही लोगों ने मां का दिदार किया व हर किसी की आंखें मां के आने की खुशी में नम देखी गई।