कुल्लू, 25 जून : आईएएस आशुतोष गर्ग ने कुल्लू में बतौर उपायुक्त कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं को दूर करना रहेगी। साथ ही जरूरतों को पूरा करने के लिए उचित कदम उठाए जाएगें।

कोरोना काल के चलते लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन अब जन जीवन को सामान्य लाने के लिए पर्यटन गतिविधियों को चलाना भी अति आवश्यक है। जिला की जनता से भी अपील की है कि पर्यटन गतिविधियों को चलाने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए जागरूक करें, ताकि कोरोना न फैल सके।
उन्होंने इस दौरान बताया कि उनका सेवाकाल वर्ष 2014 से कुल्लू से ही शुरू हुआ। वह प्रोबेशनर अवधी के दौरान कुल्लू में एसडीएम के पद पर तैनात थे। इसके बाद एसडीएम के तौर नालागढ़ और सोलन में काम करने का मौका मिला। जबकि शिमला में स्पेशल सचिव पावर, हिम ऊर्जा के रूप में भी कार्य करने का मौका मिला। एडीसी के तौर पर मंडी में भी कार्य किया। जबकि शिमला में ही पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव पद पर भी कार्य किया।
उन्होंने बताया कि कुल्लू में अब कार्यभार संभालने के बाद जिला के लोगों की समस्याओं को सुलझाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।