शिमला, 24 जून : रामपुर उपमंडल के तहत सराहन इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक दम्पति किन्नौर जिला के कल्पा की रहने वाली थी। यह अपने एक रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक जताने जा रहे थे कि वहां पहुंचने से चंद किलोमीटर पहले उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए औऱ दम्पति की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आज दोपहर 11:30 बजे दिच्चा नाला के पास चालक ने नियंत्रण खोया और कार (HP25C-1426) सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में दो ही लोग सवार थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनकी पहचान ज्योति प्रकाश (65) और शकुंतला पत्नी ज्योति प्रकाश (62) के रूप में हुई है। ये कल्पा के पवारी गांव के रहने वाले थे और सराहन के पुनरू गांव जा रहे थे।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि झाकड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।