संगडाह, 24 जून : उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव फरोग निवासी (32) रोहित शर्मा पुत्र हीरालाल की सोमवार को पंजाब के लुधियाना में सड़क हादसे मे मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से पंजाब में रह रहा था। व्यक्ति की शादी भी पंजाब से ही हुई थी, तब से वहीं रहता था और एक शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार रात को सड़क के किनारे पर रखी सीमेंट की मोटी टाईल्स से बाइक टकरा गई थी। गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब वह पंजाब के लुधियाना में सड़क हादसे वाली जगह पहुंचे तो ठेकेदार ने वहां से जेसीबी मशीन से टाइल्स को हटा दिया था।
हादसा इतना भयानक था कि सुबह तक मांस के टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े हुए थे। तीन भाइयों में वह बीच के नंबर पर था और बड़े भाई की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। सभी भाईयों के परिवार को पालने की जिम्मेदारी सबसे छोटे भाई के ऊपर आ गई। सैर तन्दुला पंचायत उप प्रधान मामराज ने बताया कि उन्हें भी यह सूचना सुबह ही मिली थी और परिवार के लोगों को सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए।
नौहराधार तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार काकुराम भारद्वाज ने बताया कि अभी तक उन्हें पंजाब में हुए बाइक हादसे में जान गंवाने वाले युवक के बारे में पता नहीं है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की रिपोर्ट मिलने के पश्चात सरकार को भेज देंगे। उसके बाद सरकार की ओर से परिजनों को मुआवजा राशि भी दी जाएगी। मृतक युवक का आज उसके गांव फरोग में अंतिम संस्कार किया गया।