हमीरपुर, 24 जून : बड़सर उपमंडल के तहत 19 वर्षीय एक लड़की अपनी शादी से महज 15 दिन पहले घर से लापता हो गई है। मामले में लड़की के पिता ने बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि लड़की अपने साथ 50 हजार से अधिक नकदी और आभूषण तथा महंगा सामान ले गई है। घर से निकलने से पहले लड़की ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने लिखा कि वह घर छोड़ कर जा रही है। इसकी शिकायत बड़सर थाना में दी गई थी वहीं, मामले में जल्द कार्रवाई की मांग डीसी से लड़की के पिता ने की है।

लड़की के पिता वतन सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी तय हुई थी और बेटी शादी को लेकर खुश भी थी। उनका कहना है कि जब उनकी बेटी घर से निकली तो उसके पास तीन-चार बैग थे। यह जानकारी उन्हें क्षेत्र के लोगों से मिली हैं जिन्होंने उसे अंतिम बार देखा है। पुलिस और प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
गौरतलब है कि लापता लड़की खुद को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा सबसे बड़ा फैन बताती थी ट्विटर पर लड़की का अपना अकाउंट भी था। जिसमें उसने सिर्फ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के ही ट्वीट रि ट्वीट किए थे। लड़की के पिता का कहना है कि उनकी अन्य दो बेटियां भी हैं जो लापता हुई लड़की से छोटी हैं।
उन लड़कियों का कहना है कि ट्विटर अकाउंट पर उनकी बहन की पहचान एक लड़के से हुई थी। मामले में पुलिस ने लापता हुई लड़की के ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला है। लड़की के पिता ने यह भी आशंका जताई है कि खुद को गुरु रंधावा का खास बताने वाला लड़का उनकी बेटी को भगा ले गया है।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।