कुल्लू, 23 जून : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू पहुंचने पर एसपी गौरव सिंह व सीएम सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई होने की खबर है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई भी सरकारी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें सीएम की सुरक्षा में तैनात एक कर्मी एसपी कुल्लू व आईपीएस गौरव सिंह को दो-तीन मर्तबा लातें मारता नजर आ रहा है।

असल माजरा क्या है, इसकी पुख्ता जानकारी आने में वक्त लग सकता है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक फोरलेन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल ने जब अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखने की कोशिश की तो सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मी गुस्सा हो गए। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों ने एसपी गौरव सिंह से बात की। मगर तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई।
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि एसपी ने सीएम सुरक्षा के कर्मी को थप्पड़ मारा, लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मी द्वारा एसपी को बार-बार लात मारने का वीडियो वायरल हो गया है। लिहाजा, प्रशासनिक व्यववस्था के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी खासी हलचल है।
उधर, एसपी को बार-बार लातें मारने के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। मौके पर ही लोगों ने एसपी के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। ये पूरा मामला, कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट का है। बता दें कि आईपीएस गौरव सिंह को हिमाचल का दबंग व तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है। कुल्लू में तैनाती के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं।