कांगड़ा, 23 जून : जनपद के शाहपुर में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेटे ने बाप से हुई कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। यह घटना शाहपुर के तहत आने वाले गांव मछियाला की है।

बताया जा रहा है कि बेटे की पिता के साथ पैसों की बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद इकलौते बेटे ने तैश में आकर पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में पिता खुशहाल (75) को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही असल में यह जानकारी सामने आ पाएगी कि आखिर बाप की हत्या करने के पीछे उसकी क्या मंशा थी।
बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व सैनिक था, जिनकी आयु 75 साल थी। वहीं पिता को मौत के घाट उतारने वाले सुनील कुमार (40) की पत्नी व 8 साल का बेटा पहले ही उससे तंग आकर उसे छोड़ कर जा चुके है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।